अल्मोड़ा : 108 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई, 52 हजार जुर्माना भरवाया, साइबर सेल ने दिलाया खोया मोबाइल

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक — 2 सितंबर, 2020जिले में पुलिस लगातार कोविड—19 और यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए लगातार चेकिंग…




सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 2 सितंबर, 2020

जिले में पुलिस लगातार कोविड—19 और यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए लगातार चेकिंग चल रही है। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर चल रही चेकिंग के दौरान ही इस बीच पुलिस ने कुल 108 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है और कुल 52,400 रूपये का जुर्माना वसूला है।
कोविड—19 के विभिन्न नियमों को तोड़ने पर पुलिस ने कुल 60 व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की और इनसे 10,400 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया। इनमें मास्क नहीं पहनने वाले 41 लोग हैं, जिनका चालन करते हुए उन्हें मास्क भी दिए। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 48 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 42 हजार रूपये संयोजन जमा करवाया गया।
साइबर सेल ने दिलाया खोया मोबाइल :— यहां पुलिस के साईबर सेल के प्रयासों से खोया मोबाइल बरामद हो गया। हुआ यूं कि डीनापानी अल्मोड़ा निवासी आनन्द सिंह मेहता पुत्र खीम सिंह मेहता का एमआइ रेडमी का मोबाइल डीनापानी सड़क मार्ग में कहीं खो गया। उन्होंने इसकी रिपोर्ट अल्मोड़ा कोतवाली में दर्ज कराई। इसे सर्विलांस मैं लगाने कै लिए रिपोर्ट साईबर सेल को भेजी गई। साईबर सैल प्रभारी नीरज भाकुनी एवं कांस्टेबल मोहन बोरा ने सर्विलाॅस के जरिये लोकेशन प्राप्त की और मोबाइल प्राप्त कर लिया। जिसे एनटीडी चौकी प्रभारी संतोष देवरानी ने आनन्द सिंह मेहता के सुपुर्द कर दिया। मोबाईल मिलने से खुश आनन्द मेहता ने साईबर सेल एवं अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *