मोटाहल्दू न्यूज : छुपे हुए वायरस से मैदान में आकर नहीं छुप कर लड़ें -एसडीएम विवेक राय

मोटाहल्दू। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसको लेकर प्रसाशन पूरी तरह से एक्टिव हो गया, अब से कुछ देर पहले एसडीएम…

मोटाहल्दू। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसको लेकर प्रसाशन पूरी तरह से एक्टिव हो गया, अब से कुछ देर पहले एसडीएम विवेक राय ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो सन्देश जारी कर लालकुआंवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने अपने संक्षिप्त संदेश में कहा है कि हमें खुद को आइसोलेट करना होगा और छुपे हुए वायरस से मैदान में आकर नहीं छुप कर ही लड़ना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को लालकुआं नगर व आस-पास से 60 व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आये हैं, वर्तमान में लालकुआ नगर के वार्ड नम्बर 1, 2, 3, 5, 6 व तहसील लालकुआं के हाथीखाना, बच्चीधर्मा का कुछ भाग तथा किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू का कुछ भाग माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाकर लोगों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। मोहल्लों में कांटेक्ट ट्रेसिंग, सेनेटाजेशन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की कार्यवाही की जा रही है।

यह प्रक्रिया पूर्ण होने उपरांत आवागमन बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि यह कदम जनहित में उठाया गया है, तहसील के समस्त निवासियों से अनुरोध है कि स्वहित व जनहित में अपने को अपने घर तक सीमित करें, अपरिहार्य स्थिति में ही गमन करे, मास्क,का प्रयोग व शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्यतः करें। उन्होंने आग्रह के साथ चेतावनी भी दी है कि यदि नियमों का उल्लंघन करते पाए जाता है तो कोविड रेगुलेशन व आपदा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही हेतु विवश होना पड़ेगा।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

उनकी पोस्ट पर स्थानीय लोग कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि लालकुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को टेस्ट कराया जाना आवश्यक हो गया है। ताकि कोरोना का संक्रमण रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *