✒️ क्वारब के नजदीक मौना रोड पर आमने-सामने की भिड़ंत
यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर नैनीपुल के पास बाइक व कार की आमने-सामने की सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पहले अल्मोड़ा अस्पताल लाया गया। जहां से हालत नाजुक देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार शाम को जनपद अल्मोड़ा अंतर्गत विकासखंड लमगड़ा के ग्राम कपकोट निवासी दो युवक बाइक से नैनीताल से अल्मोड़ा को आ रहे थे। बाइक में अभिषेक कपकोटी (28 साल) पुत्र नारायण सिंह कपकोटी तथा नीरज कपकोटी (19 साल) पुत्र नंदन सिंह कपकोटी सवार थे। यह दोनों युवक लमगड़ा के ग्राम कपकोट के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
यह बाइक सवार जैसे ही क्वारब के निकट मौना रोड पर पहुंचे तभी सामने से आ रहे कार से इनकी भीषण टक्कर हो गई। यह कार नैनीपुल से मुक्तेश्वर को जा रही थी। टक्कर लगते ही दोनों युवक बाइक के साथ सड़क पर रपट गए। युवकों की चीख-पुकार सुन आस-पास के तमाम लोग मदद को दौड़े।
इस बीच सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज क्वारब बीके आर्य, कांस्टेबल आनंद राणा, प्रेम कुमार व गोपाल बिष्ट मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सड़क पर पड़े घायलों को तुरंत अल्मोड़ा बेस अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को हल्द्वानी रेफर कर दिया है। इधर पुलिस के अनुसार कार संख्या यूए 04ए 0380 पंकज कुमार पुत्र सुंदर लाल निवासी ग्राम घना, मुक्तेश्वर चला रहे थे।