Breaking: अल्मोड़ा जिले में लोकतंत्र का महोत्सव शांतिपूर्ण संपन्न, 53.12 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट, पोलिंग पार्टियों के लौटने का सिलसिला जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ालोकतंत्र का महोत्सव यानी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए मतदान अल्मोड़ा जिले में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। जिले में कुल 53.12 फीसदी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
लोकतंत्र का महोत्सव यानी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए मतदान अल्मोड़ा जिले में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। जिले में कुल 53.12 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। कुशलतापूर्वक मतदान की प्रक्रिया निपटाने के बाद अब अब पोलिंग पार्टियों के लौटने का सिलसिला चल रहा है। मतदान समाप्ति के बाद सभी विधानसभाओं से ईएवीएम जिला मुख्यालय के होटल मैनेजमेंट संस्थान में बने स्ट्रांग रूम में जमा हो रही हैं। जहां बाद में मतगणना होगी।

अल्मोड़ा मतदान प्रक्रिया पूरी करने के बाद लौटती पोलिंग पार्टियां।

अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट में 51.86 प्रतिशत, सल्ट में 45.65 प्रतिशत, रानीखेत में 51.07 प्रतिशत, अल्मोड़ा में 58.68 प्रतिशत, जागेश्वर में 55.55 प्रतिशत तथा सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 56.27 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा वंदना ने सभी मतदान कार्मिकों, सुरक्षा कर्मियों के साथ ही जिले के सभी मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है। जनपद में सभी 911 मतदेय स्थलों में प्रातः 8ः00 बजे से मतदान शुरू किया गया। इसके बाद सूरज चढ़ने के साथ ही मतदान का सिलसिला अंत तक बना रहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने अल्मोड़ा के कैंट बूथ पर डाला वोट।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने नगर के छावनी परिषद बूथ पर जाकर मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। वह लगातर व्यवस्थाओं का जायजा लेती रहीं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने मुख्य डाकघर पर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम अपना मत डाला। मतदान प्रक्रिया का पूरे दिन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में तैनात जनरल ऑबजर्वर पी हेमलता तथा पी आकाश द्वारा भी अपने—अपने तैनाती क्षेत्र के विभिन्न मतदेय स्थलों पर जाकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर जायजा लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी समेत सभी रिटर्निंग अधिकारियों, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों, बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया।

जिले में सभी 06 विधानसभाओं में एक—एक सखी बूथ बनाए गए थे। जिनमें कुल 57.99 प्रतिशत मतदान हुआ। जनपद अल्मोड़ा के सभी पोलिंग बूथों में मतदान हुआ। पूर्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मतदान बहिष्कार की सूचना को जिलाधिकारी वंदना ने गंभीरता से लिया और प्रशासन की टीमें भेजकर ग्रामीणों से वार्ता कर मतदान के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद इन क्षेत्रों के लोगों ने भी मताधिकार का प्रयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *