गले पर मिले निशान
सीएनई रिपोर्टर। हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक ट्यूबवैल के पास खेत में विधवा की लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है। पुलिस भी इसी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली पुलिस को रविवार सुबह निर्माणाधीन न्यायालय भवन के सामने से जंगल जाने वाली सड़क किनारे एक ट्यूबवैल के पास खेत में एक विधवा की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
रूपयों के लेन—देन का काम करती थी महिला
पुलिस जांच में पता चला है कि 50 वर्षीय उक्त सरोज नाम की महिला न्यू शिवपुरी, लक्सर की रहने वाली थी। मृतका के गले पर निशान मिले हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका है। बताया जा रहा है कि महिला विधवा थी और उसके चार बच्चे हैं ये। वह पैसों के लेन देन का काम करती थी।
जल्द हो सकती है कातिल की गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार भगवानपुर निवासी एक व्यक्ति पर महिला के करीब एक लाख रुपए उधार थे। शनिवार शाम महिला उस व्यक्ति के साथ बाइक पर जाते देखी गई थी। उसके बाद रविवार सुबह महिला का शव खेत से बरामद हुआ है।
संदिग्ध घटना के बाद से लापता
वो व्यक्ति लापता है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ चल रहा है। जिसके चलते महिला की हत्या की आशंका है। फिल्हाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किए जाने की उम्मीद की जा रही है। विधवा की लाश को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया गया है।