उत्तराखंड : यहां जंगली मशरूम की सब्जी खाने से पिता और पुत्री की मौत

टिहरी। यहां टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोलगढ़ में जहरीला मशरूम खाने से पिता और पुत्री की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को दोनों ने जंगली मशरूम खाया था जिसके बाद वह गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार कराने के बाद घर लौटी पुत्री की बुधवार को मौत हो गई जबकि देहरादून अस्पताल में भर्ती पिता ने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया। गनीमत रही कि परिवार के अन्य सदस्यों ने जहरीले मशरूम की सब्जी नहीं खाई। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोलगढ़ गांव के 47 वर्षीय चमन सिंह ने अपने घर जाते समय जंगल से जंगली मशहूर तोड़कर घर ले गए और शनिवार की शाम ही उन्होंने सब्जी बनाकर खुद और उनकी 13 वर्षीय पुत्री आशा ने खाई। अगले दिन आशा को उल्टी दस्त होने लगे। जिसके बाद उन्हें सीएचसी प्रताप नगर इलाज के लिए लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घर भेज दिया।
लेकिन फिर से दोनों की तबीयत बिगड़ने पर दोनों इलाज के लिए ऋषिकेश गए। वहां एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद आशा के स्वास्थ्य में सुधार होने पर डाक्टर ने उसे छुट्टी दे दी। जिससे वह घर लौट गई। लेकिन बुधवार को फिर से आशा की तबियत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। जबकि अस्पताल में भर्ती पिता ने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया।
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : यहां मिला डेल्टा प्लस पॉजिटिव, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कर रहा युवक की तलाश
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में 15 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी