Big News Bageshwar: फरसाली मल्लादेश खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, भूमि चयनित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट ब्लॉक में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय खुलेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 1.029 हेक्टेयर भूमि फरसाली मल्लादेश में चयनित कर ली है। अब विभाग जल्द प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय विद्यालय संगठन को भेजेगा। विद्यालय खोले जाने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कपकोट में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उत्तराखंड शासन के आदेशानुसार प्रत्येक विकास खंड में एक-एक केंद्रीय विद्यालय खोले जाने हैं, जिसमें विकासखंड कपकोट में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के लिए उपजिलधिकारी कपकोट के माध्यम से फरसाली मल्ला देश में 1.029 हैक्टेयर भूमि चयनित की है।
विद्यालय खोले जाने के लिए केंद्रीय विद्यालय द्वारा मानक निर्धारित किए गए हैं, जिसमें केन्द्र सरकार, स्वायत्त संगठनों, केंद्र सरकार के अधीन सार्वजनिक उपकरण क्षेत्रों में कर्मचारियों की संख्या कम से कम दो सौ हो, तथा प्राथमिक श्रेणी रक्षा, केंद्र सरकार के कार्मिको के कम से कम दो सौ बच्चे नामांकन हेतु उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्थायी भवन निर्माण होने तक बुनियादी सुविधाओं सहित किराया युक्त अस्थायी भवन की व्यवस्था की जानी है, जिसमें कम से कम 15 कमरे अवश्य हो।
जिलाधिकारी ने सीईओ को निर्देश दिए कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जो भी मानक निर्धारित किए गए हैं, उन मानको के आधार पर चयनित भूमि का प्रस्ताव तैयार करें। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, उपजिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, खान अधिकारी लेखराज, खंड शिक्षा अधिकारी कपकोट रमेश मौर्या आदि मौजूद रहे।