काशीपुर : उत्तराखंड – यूपी की सीमा पर जमकर गरजे किसान
काशीपुर। तराई के किसान केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर जमकर गरजे, यहां किसानों ने भारत बंद के आह्वान के चलते प्रमुख मार्गों पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, काशीपुर में भारत बंद का व्यापक असर देखा गया।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर किसानों ने जाम लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी, यही नहीं कई मार्गों पर किसानों की अलग-अलग टोलियों ने मार्ग बंद पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी जिससे कई लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।
उत्तराखंड : सरकार ने बढ़ाई आय प्रमाण पत्र की वैधता, देखें आदेश
मुरादाबाद काशीपुर मार्ग पर किसानों ने जाम लगाते हुए सभा का भी आयोजन किया गया। जहां किसानों ने कहा कि उनकी मांगों को केंद्र सरकार लगातार नजरअंदाज कर रही है और देश के अन्नदाताओं को खेतों से हटकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार तीनों काले कानून अगर वापस नहीं लेती है, तो आगे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।
महिलाओं के लिए खुले NDA के दरवाजे – ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें जरूरी योग्यताएं और फीस