सितारगंज ब्रेकिंग : पुलिस को चकमा देकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान, शनिवार को दिल्ली जानें से पुलिस ने रोका था
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। शनिवार को दिल्ली कूच कर रहे किसान रोकने के बाद भी पुलिस को चकमा देकर यूपी के रास्तों से दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल हो गए हैं। शनिवार को करीब दो सौ किसान दिल्ली कूच कर रहे थे। धरने में शामिल होने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोक दिया था। इसके बाद किसान मौके पर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे किसान बाद में घर जाने की बात कहकर लौट गए। लेकिन अलग-अलग गुटों में किसान यूपी के रास्ते दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पहुंचने में कामयाब रहे। सभी लोग दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल हो गए हैं। दील्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान नेता गुरूसाहब सिंह ने कहा कि अगर किसानों की मांगे नहीं मानीं गईं तो वह 26 जनवरी की परेड में भी शामिल होंगे। कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापस करने के बाद ही किसान धरने से हटेंगे। इस मौके पर पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष हरपाल सिंह, करन जंग, शाकिर अली (बब्बू पठान) साहब सिंह, डॉ. दिलबग सिंह, मंजीत सिंह, रणजीत सिंह (राणा), संदीप वावा व बलकार सिंह आदि मौजूद थे।
हल्द्वानी : नैनीताल रोड पर ब्लैक बेरी के शो रूम में लगी भयंकर आग, दमकल विभाग मौके पर