सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः इंटर कालेज गागरीगोल के सहायक अध्यापक नवीन तिवारी अपनी 33 वर्षाे के सेवाकाल के बाद आज सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
विद्यालय सभागार में आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने श्री तिवारी के कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान शिक्षक रहते हुए उनके द्वारा 2 बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। जबकि 10 बच्चे प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक दीपक पाठक व प्रधानाचार्य किशन सिंह थायत सहित विद्यालय स्टाफ ने उन्हें प्रतीक चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य नंदन अलमियां, वृजपाल, बाल्मीकि, वीरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, भुवन बोरा, मनोज पांडेय, गणेश बसवाल, आलोक किरन, प्रमिला आगरी, पूजा खेतवाल, योगेश काण्डपाल, पूरन लाल, खष्टी जोशी, रतन लाल, विनोद कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार पांडेय ने किया।