देहरादून। सोशल मीडिया में अगले 24 घंटों के भीतर चमोली में 8.65 तीव्रता को भूकंप आने की संभावना वाले मैसेज को चमोली की पुलिस ने झूठा बताया है। उनका कहना है कि इससे पहले भी यही मैसेज वायरल किया गया था। जिसका पुलिस ने पहले भी खंडन किया था। पुलिस का कहना है कि इस तरह के वायरल मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है। अलबत्ता को पुलिस व प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तत्पर है और जनता को भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस तरह के संदेशों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
वायरल झूठ: झूठा है 24 घंटे में चमोली में बड़े भूकंप का वायरल संदेश
देहरादून। सोशल मीडिया में अगले 24 घंटों के भीतर चमोली में 8.65 तीव्रता को भूकंप आने की संभावना वाले मैसेज को चमोली की पुलिस ने…