✒️ एसएसपी से मिला शिष्टमंडल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत दिनों डंपर की चपेट में आने के बाद 09 साल के मासूम बालक की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर मृतक के परिजन व जन प्रतिनधियों के एक शिष्टमंडल ने एसएसपी से मुलाकात की।
शिष्टमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय से कहा कि विगत दिनों पांडेखोला में डंपर की चपेट में आने से बालक की दर्दनाक मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच बिना किसी राजनीतिक दबाव के होनी चाहिए। एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच बिल्कुल निष्पक्ष रुप से की जाएगी और दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। वार्ता करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) व्यापार मंडल उपाध्यक्ष प्रतेश पांडे, उपसचिव अमन नज्जौन, दिनेश पांडे के अलावा पीड़ित परिवार के दीवान गौनी, प्रकाश जोशी, कपिल मल्होत्रा, कृपाल सिंह, विमल साही, गोविंद मटेला, हरीश सिंह, विनीता साह, सावन, पूरन सिंह बिष्ट और प्रभा कनवाल आदि शामिल रहे।