Almora: बै​डमिंटन को बढ़ावा देने को मांगी सुविधाएं

— जिला बैडमिंटन संघ का शिष्टमंडल खेल अधिकारी से मिला सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा का एक शिष्टमंडल ने आज प्रभारी जिला क्रीड़ा…




— जिला बैडमिंटन संघ का शिष्टमंडल खेल अधिकारी से मिला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा का एक शिष्टमंडल ने आज प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल से मुलाकात की और उनका ध्यान बैडमिंटन खेल के प्रोत्साहन व इसके लिए सुविधाओं के संबंध में वार्ता की। प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि बजट के लिए प्रस्ताव खेल निदेशायलय को भेजा गया है और कोच की नियुक्ति के लिए भी पत्राचार किया गया है।


शिष्टमंडल ने अल्मोड़ा में बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देने, स्थानीय स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट का सुधार करने, नियमित कोचिंग के लिए कोच की नियुक्ति करने तथा बैडमिंटन कोर्ट की रंगाई—पुताई करने के लिए उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया। संघ ने खेलो इंडिया एवं राज्य मद से कोच नियुक्त करने का अनुरोध किया। साथ ही समय—समय पर प्रतियोगिताएं एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया। इस पर प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी ने संघ प्रतिनिधियों को बताया कि खेल निदेशालय को 50 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है और खेलो इंडिया बैडमिंटन सेंटर के लिए साई को अनुमति के लिए पत्र भेजा है। अनुमति मिलते ही कोच की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति निकाली जाएगी।

वार्ता में संघ की ओर से जिलाध्यक्ष प्रशांत जोशी, सचिव डा. संतोष बिष्ट, प्रदेश महासचिव बीएस मनकोटी, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, सुरेंद्र भंडारी, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, संजय नज्जौन, प्रतीक मेहरा व हरीश अधिकारी आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *