Entertainment

Pushpa 2 Teaser : अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्‍पा 2’ का धमाकेदार टीजर

PushpaTheRule / Pushpa- 2 | अल्लू अर्जुन के जन्मदिन से एक दिन पहले उनके फैंस को बड़ा तोहफा मिला है। Allu Arjun का 8 अप्रैल को बर्थडे है और एक दिन पहले ही मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ (‘पुष्पा द रूल’) का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है।

जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ की कहानी और उसके रोमांच भरे ट्विस्ट की शानदार झलक पेश की है। फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। अब मूवी के दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। फैंस इसके दूसरे पार्ट के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नीचे देखें ‘पुष्‍पा 2’ का धमाकेदार टीजर 👇👇

Pushpa The Rule के टीजर में बताया गया

Pushpa The Rule के सामने आए टीजर में हर कोई सिर्फ पुष्पा को ही ढूंढ रहा है। Pushpa 2 – The Rule के इस 3:14 मिनट के टीजर में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है। जारी किए गए वीडियो में बताया गया है कि तिरुपति जेल से ‘पुष्पा’ भाग गया है और उसे 8 गोलियां लगी हैं। किसी को भी पता नहीं है कि पुष्पा जिंदा है या फिर मर गया है। जंगल से सिर्फ कपड़े मिलते हैं। अब उसे ट्रेस नहीं किया जा पा रहा है। एक महीने तक कुछ अता-पता नहीं चलता और इस बीच दंगे भी भड़क जाते हैं। लोग इस बात को लेकर टेंशन में हैं कि आखिर पुष्पा है कहां? कहीं पुलिस पुष्पा की लाश को छुपा तो नहीं रही है? लेकिन 1 महीने के दंगे के बाद एक वीडियो मीडिया के पास आता है जिसमें लोग ऐसा कुछ देखते हैं की सभी को हैरानी होती है।

इस वीडियो को शेरों को मॉनिटर करने वाले केमरों के केप्चर किया है। जिसमें एक टाइगर गुर्राते हुए सामने आता है, लेकिन अचानक वह पीछे हटने लगता है। ऐसा इसलिए क्योकिं यहां कोई और नहीं खुद पुष्पा उसके सामने आ जाता है।

बता दें कि फिल्म पुष्पा 1 ने पर्दे पर सारे रिकोर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म के गाने से लेकर एक्शन सीन और डायलॉग्स सभी ने धमाल मचा दिया था। लोग इस फिल्म के डायलॉग्स भी रट गए थे। फिल्म के गाने लाखों लोगों ने रील भी बनाया था। ऐसे में फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अल्लू अर्जुन के बर्थे पर सरप्राइज

कल 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है। इसलिए फैंस के लिए एक शाम पहले ही शुक्रवार यानी आज शाम अल्लू अर्जुन के बर्थडे स्पेशल टीजर रिलीज कर दिया गया। जबकि इसके पहले ही एक बड़े पैमाने पर पुलिस की तलाशी के सीन और पुष्पराज के लिए जनता के समर्थन की झलक वीडियो ने उत्सुकता बढ़ा दी थी। वहीं अब ये टीजर भी काफी दमदार है।

‘पुष्पा द रूल’ में मलयालम इंडस्ट्री के स्टार फहद फासिल, रश्मिका मंदाना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। देवी श्री प्रसाद संगीतकार हैं और मैथरी मूवी मेकर बैनर इस परियोजना को नियंत्रित कर रहा है। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी फिल्म

दिसंबर 2021 में, एक नाम का जन्म हुआ, पुष्पा राज जिसने देश में तूफान ला दिया। इसने हर बाधा और सीमा को पार करते हुए देश के हर कोने में बसे दर्शकों के साथ कनेक्ट किया। छोटे शहरों की गलियों से लेकर क्रिकेट स्टेडियम, राजनीतिक रैलियों और कॉर्पोरेट बोर्ड रूम तक में इसके डायलॉग्स की गूंज सुनाई दी, जिसके साथ ही पुष्पा पावरहाउस भारतीय आम आदमी का प्रतीक बन गया। यहीं नही फिल्म के गाने मुरादाबाद में शादियों में भी बजे और इबीजा के क्लबों में प्ले हुए। आइकोनिक स्टार अल्लू अर्जुन के पुष्पा के दिलचस्प अवतार ने पूरे देश को फिल्म के लिए एकजुट किया, जिससे यह उस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई। कह सकते है ‘पुष्पा: द राइज‘ एक फिल्म नहीं बल्कि एक इमोशन है जिसे सबने फील किया।

सट्टेबाजी और दांव लगाने वाले ऑनलाइन गेम बैन होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती