हल्द्वानी : पर्यावरण के लिए वनों का होना जरुरी, विचार गोष्ठी में बताएं दुष्परिणाम व बचाव के उपाय

हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अन्तर्गत गौला रेंज में मनाये जा रहे वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर आज दानीबंगर चौकी पर वन…

हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अन्तर्गत गौला रेंज में मनाये जा रहे वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर आज दानीबंगर चौकी पर वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्राम मदनपुर, बसन्तपुर, खोलिया बंगर, सीतापुर तथा हरिपुर ठिठोला के ग्राम प्रधानों, क्षेत्रीय ग्राम वासियों एवं स्कूली बच्चों द्वारा विचार गोष्ठी एवं रैली में प्रतिभाग किया। विचार गोष्ठी में वक्ताओं द्वारा वन अग्नि के कारकों, वन अग्नि कारित होने से पारिस्थितिकीय एवं पर्यावरण असन्तुलन एवं दुष्परिणाम तथा बचाव के उपाय एवं इसके लिए ग्रामीण की वनविभाग के साथ सहभागिता को कार्यरूप देने हेतु अपने-अपने विचार रखे तथा वनों एवं पर्यावरण बचाने की शपथ ली। उक्त ग्रामों में रैली निकालकर वनों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता, ग्रामीणों द्वारा सहभागिता एवं दायित्व बोध का संदेश दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *