नैनीताल न्यूजः घोड़ाखाल चाय बागान के श्रमिकों व संविदा कर्मियों ने दर्जा राज्यमंत्री गोविंद पिलख्वाल से बांधी उम्मीदें

सीएनई रिपोर्टर, नैनीतालचाय बागान घोड़ाखाल (नैनीताल) के संविदा कर्मचारियों व श्रमिकों ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल को उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष…

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल
चाय बागान घोड़ाखाल (नैनीताल) के संविदा कर्मचारियों व श्रमिकों ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल को उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी का इजहार किया है और इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने इस बात पर भी बेहद प्रसन्नता जताई है कि श्री पिलख्वाल द्वारा दायित्व संभालते ही उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के साथ चाय बोर्ड की विभागीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया और मामलों को बैठक में प्रस्तुत किया। बैठक में प्रदेश में चार नई चाय फैक्ट्रियां लगाने की स्वीकृति मिलने और चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय गैरसैण में संचालित करने के निर्णयों को भी महत्वपूर्ण बताते हुए प्रसन्नता जाहिर की है। साथ ही दर्जा राज्यमंत्री श्री पिलख्वाल से उम्मीदें बांधी हैं कि वे चाय विकास बोर्ड के सभी दैनिक व संविदा कर्मियों को पद सृजित कर नियुक्ति प्रदान करवायेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *