अनुकरणीय: इस सरकारी स्कूल में नए आए बच्चों का चॉकलेट से स्वागत

➡️ प्रिंसपल ने कराया विशेष भोज ➡️ रा.उ.प्रा.विद्यालय एनटीडी में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव CNE ALMORA/ राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय एनटीडी में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम…

रा.उ.प्रा.विद्यालय एनटीडी में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव

➡️ प्रिंसपल ने कराया विशेष भोज

➡️ रा.उ.प्रा.विद्यालय एनटीडी में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव

CNE ALMORA/ राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय एनटीडी में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। नव प्रवेश लेने वाले छात्रों का चॉकलेट देकर और भोज कराकर भव्य स्वागत हुआ। साथ ही जागरूकता रैली निकाल स्कूल जाने से वंचित बच्चों को विद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 01 अप्रैल, 2023 से 10 अप्रैल, 2023 तक विद्यालय में मनाया गया। इस अभियान के तहत विद्यालय परिसर से एनटीडी बाजार तक रैली निकाल स्कूल चलो के नारे लगाये गये। स्कूल में प्रवेश लेने से छूट गये बच्चों से प्रवेश लेने का आह्वान किया गया।

इस दौरान स्कूल के शिक्षकों द्वारा समीप के विद्यालयों से दूरभाष द्वारा कक्षा 05 में पढ़ने वाले छात्र—छात्राओं की जानकारी ली गई एवं विद्यालय में प्रवेश दिलाने पर जोर दिया गया।

शिक्षकों के प्रयास से कई छात्रों ने विद्यालय में प्रवेश लिया। प्रधानाध्यापक ने परीक्षाफल वितरण के दिन उपस्थित अभिभावकों व छात्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी गई। जिसमें एमडीएम, अतिरिक्त पोषण, दूध, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, बैग, जूता, गणवेश आदि की जानकारी दी गई।

साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि सभी छात्रों के खाते में गणवेश हेतु रूपया 600 एवं बैग, जूते के लिए 462 रूपया डाल दिया गया है। सभी छात्र ड्रेस, जूता, बैग आदि क्रय कर लें। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सभी छात्रों हेतु पर्याप्त फर्नीचर व ​कक्षा कक्ष उपलब्ध हैं। विद्यालय के पास 02 कम्प्यूटर भी उपलब्ध हैं। जिसमें बच्चे कार्य करते हैं। कम्प्यूटर की शिक्षा सभी छात्रों को दी जाती है।

विद्यालय में छात्रों हेतु ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी उपलब्ध हैं। जिनसे छात्र नई—नई जानकारियां हासिल करते हैं। विद्यालय में प्रधानाध्यापिका सहित चार शिक्षक—शिक्षिकाएं हैं।

आज हुए प्रवेशोत्सव में कक्षा 06 में नव प्रवेश लेने वाले 07 छात्रों का चॉकलेट देकर स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया। नए व पुराने बच्चों ने आपसी परिचय प्राप्त किया।

स्वागत समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति की अ​ध्यक्ष कमला देवी सहित तमाम शिक्षक, अभिभावक व स्टॉफ मौजूद रहा। संचालन सहायक अध्यापक दीपक वर्मा ने किया। शिक्षक बलवंत सिंह मेहता व ललिता जोशी ने विशेष योगदान दिया।

अल्मोड़ा, दु:खद — समाजसेवी विपिन जोशी का निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *