चमोली आपदा – जल विद्युत परियोजना की टनल में एक और शव बरामद, एक साल पहले आई थी जल प्रलय

सीएनई रिपोर्टर, चमोली यहां आज एक करीबी एक साल पुरानी लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई। लाश की पहचान कर लेने के बाद उम्मीद…


सीएनई रिपोर्टर, चमोली

यहां आज एक करीबी एक साल पुरानी लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई। लाश की पहचान कर लेने के बाद उम्मीद है कि ऐसे ही बहुत से शव आगे भी मिल सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि आज मंगलवार को जोशीमठ ब्लॉक के Tapovan-Vishnugad Hydroelectric Project 520 मेगावाट की निर्माणाधीन टनल के अंदर से एक लाश मिली है, जिसकी पहचान ऋषिकेश निवासी गौरव के रूप में हुई है। मृतक NTPC में इंजीनियर के पद पर तैनात थे। Company Employees ने ही शव की शिनाख्त की है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

याद दिला दें कि विगत February 7, 2021 को रैणी गांव में आई भीषण आपदा के बाद Rishiganga Power Project and NTPC Power Project में काम करने वाले कई कर्मचारियों और मजदूरों की सैलाब की चपेट में आने से मौत हो गई थी। तब Army, ITBP, NDRF and SDRF द्वारा टनल के अंदर रेस्क्यू चलाकर कई शवों को बरामद किया गया था। इसके बावजूद अभी भी टनल के अंदर जैसे-जैसे मलबा साफ हो रहा है, वैसे-वैसे मलबे के अंदर सड़ी—गली लाशें दिख रही हैं। इस हादसे में कुल 204 लोग लापता हुए थे, जिनमें से अधिकांश के शव आज तक नहीं मिल पाये हैं। आगे पढ़े…

ज्ञात रहे कि उत्तराखंड के चमोली जिले में 07 फरवरी, रविवार, 2021 को कुदरत ने कहर बरपाते हुए भारी तबाही मचाई थी। नीती घाटी में रैणी गांव के शीर्ष भाग में ऋषिगंगा के मुहाने पर सुबह करीब 9:15 बजे ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर ऋषिगंगा में गिर गया, जिससे नदी में भीषण बाढ़ आ गई। इस जल प्रलय से नदी पर निर्मित 13 मेगावाट की ऋषिगंगा जल विद्युत परियोजना पूरी तरह तबाह हो गई थी। वहीं, एनटीपीसी की तपोवन स्थित 500 मेगावाट की निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना को भारी नुकसान पहुंचा। दोनों परियोजनाओं में काम कर रहे 200 के करीब मजदूर व इंजीनियर इसमें लापता हो गये थे।

CISF Constable Recruitment 2022: सीआईएसएफ ने निकालीं कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती, यहां करें अप्लाई

उत्तराखंड ब्रेकिंग : तेज रफ्तार कार की टक्कर में 05 राहगीर घायल

गुलदार ने जर्सी गाय को बनाया निवाला, मोटर मार्ग पर मिला अधखाया शव

बात करता दिखा धड़ कटा शख्स, फिर मूंद ली आंखें, पढ़िये पूरी ख़बर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *