उत्तराखंड : तो क्या पाकिस्तानी गर्म हवाएं बिगाड़ रही मौसम का खेल ! एक तरफ आया बारिश का अलर्ट, वहीं पहाड़ों में भीषण गर्मी—चटख धूप

सीएनई रिपोर्टर
देहरादून। आखिर उत्तराखंड में मानसून कहां गुम हो गया है। मौसम विभाग बार—बार क्या सोच कर बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है, यह भी समझ से परे हैं। अगर हम मौसम विज्ञानियों की बात पर यकीन करें तो बताया जा रहा है कि सारा खेल पाकिस्तानी हवाओं का है।
यानी पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए नई दिल्ली और उत्तराखंड में आ रही गर्म हवाओं ने मौसम का पूरा मिजाज बदल कर रख दिया है। अलबत्ता बीते दिवस देहरादून तो बारिश हुई, लेकिन अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, हल्द्वानी इससे अछूते रहे। आज भी पहाड़ों में गर्म हवाओं और तेज धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। अल्मोड़ा में शाम के समय बादल घिरे, लेकिन तेज हवाओं ने उन्हें अपने साथ गायब कर दिया।
बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : प्रदेश के नए सीएम के रूप में पुष्कर सिंह धामी का नाम लगभग तय
हालांकि आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया है कि बीते 24 घंटों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। खास तौर पर देहरादून, नैनीताल व पिथौरागढ़ में बारिश की सम्भावना जताई गई है। अब बाकी पर्वतीय जनपदों में क्या होगा इस बारे में स्पष्ट रूप से तो कुछ बताया नही गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसी सप्ताह मानसून जोर पकड़ेगा।
अलबत्ता जरूरत है कि मौसम विभाग अब कुछ सटीक जानकारी मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाये। बार—बार बारिश का पूर्वानुमान गलत बैठने से आम जनता का विश्वास विभागीय पर्वानुमानों से खो सकता है।
हालांकि समाचार लिखे जाने तक कई क्षेत्रों में बादल घिरने की सूचना है, लेकिन साथ ही चल रही तेज हवाओं के बीच बादल फिर से छंट जाने की आशंका भी जताई जा रही है। यदि आकाश में बादल घिरने के साथ ही आंधी—तूफान आता है तो बारिश की सम्भावना शून्य हो सकती है।
अन्य खबरें
उत्तराखंड बड़ी खबर : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंपा इस्तीफा
यात्रियों को सुविधा : काठगोदाम से कानपुर के लिए चलने जा रही ये विशेष ट्रेन