मोटाहल्दू न्यूज : जयपुर खीमा ग्रामसभा में हाथियों का खेतों में जमकर तांडव, फसल कर दी नष्ट, किसान परेशान

मोटाहल्दू। तराई केंद्रीय वन प्रभाग हलद्वानी रेंज के जयपुर खीमा ग्रामसभा में हाथियों ने खेतों में जमकर तांडव मचाया और भगवानपुर दुर्गादत्त, जयपुर खीमा, किशनपुर…

मोटाहल्दू। तराई केंद्रीय वन प्रभाग हलद्वानी रेंज के जयपुर खीमा ग्रामसभा में हाथियों ने खेतों में जमकर तांडव मचाया और भगवानपुर दुर्गादत्त, जयपुर खीमा, किशनपुर सकुलिया के किसानों खड़ी फसल को चौपट कर दिया है। जिससे किसानों का हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने वन विभाग के अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और हाथियों के द्वारा किए गए नुकसान वाले खेतों का निरीक्षण करवाया। विदित हो कि देर रात हाथियों के झुंड ने भगवानपुर दुर्गादत्त गांव में मदन मोहन पंत, विजय जोशी, गिरीश चंद्र जोशी व जयपुर खीमा गांव में रमेश चंद्र कबडाल, पाडलीपुर में भुवन दुर्गापाल, किशनपुर सकुलिया में महेश चंद्र भट्ट के खेतों में एकड़ों के हिसाब से धान, गन्ना, मक्का व मवेशियों के लिए खेतों में उगाई गई चरी को कुचलकर फसल को नष्ट कर दिया है।

उक्त घटनाक्रम की सूचना पर वन दरोगा उमेश चंद्र जोशी, आनंद बल्लभ पंत, व वन आरक्षी कमल सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने हाथियों के द्वारा नुकसान किए गए क्षेत्रों का निरीक्षण किया। वही जोशी ने बताया कि धान की फसल के नुकसान का मुआवजा अक्टूबर माह के अंतिम में दिया जाएगा वह गन्ने की फसल का फरवरी के बाद दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की शाम के वक्त अपने घरों के बाहर आग जला दें जिसे देखकर हाथी वहां तक नहीं पहुंच पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *