HomeAgricultureमोटाहल्दू न्यूज : गौला रेंज के किशनपुर सकुलिया गांव में हाथियों का...

मोटाहल्दू न्यूज : गौला रेंज के किशनपुर सकुलिया गांव में हाथियों का आतंक जारी, किसान परेशान

विक्की पाठक

मोटाहल्दू। ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक लगातार जारी है, गौला रेंज के ग्राम सभा किशनपुर सकुलिया के बकुलिया गाँव में हाथियों द्वारा विगत 1 सप्ताह से लगातार किसानों के खेतों में उत्पात मचाया जा रहा है। इसी क्रम में किसान दिवान सिंह मेहरा की 3 बीघा धान की फसल को हाथियों के झुंड ने रौंद दिया है। काफी शोरगुल मचाने के बाद कुछ हाथी जंगल की ओर वह कुछ ग्रामीण क्षेत्र की ओर भाग गए। किसान दिवान सिंह मेहरा ने ग्राम प्रधान विपिन चंद्र जोशी को हाथियों द्वारा खेतों में किए गए नुकसान की सूचना दी।

ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन दरोगा ललित मोहन जोशी ने हाथियों द्वारा फसल को नष्ट किये गए खेत का निरीक्षण किया व किसान को उचित मुआवजा दिलवाने की बात कही है। जोशी ने कहा कि अगर हाथी किसी के भी खेतों में नुकसान करता है, तो वह इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें और जिससे विभाग द्वारा उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति हाथी को भगाने के प्रयास में उसके आसपास न जाए।
ग्राम प्रधान विपिन जोशी ने वन विभाग के अधिकारियों से किसान को जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जंगल के किनारे खाई खोदी जाए, जिससे हाथी खेतों की ओर मूवमेंट ना कर सके हाथियों को आबादी वाले क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए वन विभाग को फेंसिंग लाइन लगानी चाहिए।

अवश्य देखें : अपने घर में राम, सबके मन में राम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments