2019 में कर चुके लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
छह साल बाद भी स्वीकृत सड़क नहीं बनने पर बिलेख के ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। खफा ग्रामीणों ने बैठक कर इस बार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इससे पहले 2019 में वह लोकसभा का भी बहिष्कार कर चुके हैं। इसके बाद उन्हें स्वीप की टीम ने किसी तरह मतदान के लिए तैयार किया। इस बार वह किसी की भी मानने को तैयार नहीं हैं।
ग्रामीणों ने रविवार को गांव में बैठक की। वक्ताओं ने कहा कि उनके गांव के लिए 2016 में सड़क स्वीकृत हुई। बकायदा इसका जीओ भी जारी हो गया। शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते रोड का काम आज तक शुरू नहीं हो सका है। इससे ग्रामीण काफी आहत हैं।
उन्होंने कहा कि इसी मांग को लेकर उन्होंने 2019 में लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार की घोषणा की, लेकिन तब चुनाव आयोग और प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द उनकी मांग पूरी हो जाएगी, लेकिन आज तक पूरी नहीं हो पाई। सड़क का काम इंच भर भी नहीं बढ़ा है। अब ग्रामीणों ने इस बार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार का निर्णय लिया है। इस बार वह किसी की भी बात नहीं मानेंगे। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार, ग्राम प्रधान शीला चन्याल, संजय चन्याल आदि मौजूद रहे।