सीएनई रिपोर्टर, कोटद्वार
जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से एक दिल को दहला देने वाली ख़बर आई है। यहां एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया है। उसका क्षत—विक्षत शव झाड़ियों में पड़ा मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा दुगड्डा ब्लॉक के भैडगांव के समीप हुआ है। बताया जा रहा है एक महिला जयंती देवी (65 साल) निवासी ग्राम भैडगांव गत दिवस किसी कार्य से कोटद्वार गई थी। जब वह देर शाम तक गंतव्य तक नहीं पहुंची तो खोजबीन शुरू हुई। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिली तो ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्च आपरेशन शुरू किया। काफी तलाश के बाद जयंती देवी की लाश सडत्रक मार्ग से दूर झाड़ियों में मिली। शव की हालत देख साफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला गुलदार के हमले में मारी गई है। उसके चप्पल व बैग जुआ गांव से लगभग दो किमी दूर एक स्थान पर मिले हैं, जगह—जगह खून के धब्बे भी हैं। समझा जा रहा है कि मौत से पहले महिला ने गुलदार से संघर्ष भी किया होगा। इधर घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत व आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने महकमे से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।