सोमेश्वर/अल्मोड़ा। यहां मंगलवार को थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने आगाी ईद को शान्तिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर थाने में व्यापारियों, टैक्सी यूनियन व मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईद की नमाज़ अपने घरों में अदा करने और पशु कुर्बानी बंद कमरे में करने की बात कही।
थानाध्यक्ष श्री बिष्ट ने लोगों से ईद को सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग की अपील है। उन्होंने नमाज़ अदा करते वक्त एक साथ एकत्रित नहीं होने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूक रहने की अपील की। ग्रामीणों से सरकार द्वारा दी गाइड लाइन का पालन करने की बात कही। बैठक में सादिक हुसैन, सिराज अहमद, करामत हुसैन, रहमद हुसैन, साजिद अली, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष इन्द्र सिंह, मोहन सिंह भाकुनी, कोषाध्यक्ष सचिव सुन्दर दुम्का, नरेन्द्र मोहन नयाल, भाजपा नेता दिवान सिंह, कैलाश राणा, पंकज जोशी सहित थाना पुलिस स्टाफ व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
सोमेश्वर/अल्मोड़ा : ईद पर मंत्रणा को लेकर बैठक, शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील
सोमेश्वर/अल्मोड़ा। यहां मंगलवार को थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने आगाी ईद को शान्तिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर थाने में व्यापारियों, टैक्सी यूनियन व मुस्लिम…