बागेश्वर : जिले में ताइक्वांडो को हब के रूप में विकसित करने का होगा प्रयास : डीएम
38वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता, प्रतिभागियों व प्रशिक्षकों का हुआ सम्मान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। 38वें राष्ट्रीय खेलों में जिले के पदक विजेता खिलाड़ियों, प्रतिभागियों व प्रशिक्षकों को आज सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि जिले में ताइक्वांडो को हब के रूप में विकसित किए जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल जहां अनुशासन, दृढ़ता, धैर्य और एकाग्रता सिखाता है, वहीं व्यक्तिगत जीवन में भी महत्व रखता है।

सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, प्रशासक जिला पंचायत बसंती देव, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने पदक विजेता खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को जिला प्रशासन, ताइक्वांडो एसोसिएशन व व्यापार मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलने से प्रदेश में मेडलों की बौछार हुई है। जिसमें जिले के छह खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धा में मेडल जीते हैं। देश में मेडल जितने में हमारा प्रदेश 7वें स्थान पर रहा जो हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। दर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल पहाड़ी जनपदों के प्रमुख स्थानों पर आयोजित होने से देश भर से आए खिलाड़ियों ने खेल के साथ-साथ हमारी संस्कृति को भी जाना।
इनको मिला सम्मान
38वें राष्ट्रीय मंडल खेल में ताइक्वांडो में रजत पदक विजेता महेंद्र सिंह परिहार, विशाखा साह व कांस्य पदक विजेता हर्षिका जोशी को सम्मानित किया गया। वहीं ताइक्वांडो के प्रशिक्षक कमलेश तिवारी, खो-खो के सहायक प्रशिक्षक राजेश कुमार, बालीबाल के कोच गीता परिहार एवं नीरज पांडेय, अनिता पांडेय को भी सम्मानित किया गया। प्रतिभागी खिलाड़ियों में ताइक्वांडो में गजेंद्र परिहार, विवेक साह, विवेक नेगी, गोकुल खेतवाल, हेमंत गढ़िया, ज्योति रावत, खो-खो में पिंकी कनवाल, प्रेमा गढ़िया, निर्मला परिहार, प्रदीप कुमार, मयंक थापा, योगेश कुमार, आशीष टम्टा, फुटबॉल में गीतांजलि चौधरी, ज्योति कोरंगा, बॉलीबाल में भावना कोरंगा, दीपा बिष्ट को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्रसिंह फर्स्वाण, पूर्व ब्लाक प्रमुख इन्द्र सिंह परिहार, वरिष्ठ नागरिक दलीप सिंह खेतवाल, सीडीओ आरसी तिवारी, डीडीओ संगीता आर्या, जिला क्रीड़ा अधिकारी किरन नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।