सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। बुरांश फाउंडेशन द्वारा आयोजित द्वितीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत फरसाली क्षेत्र के करीब 40 स्कूली बच्चों ने बागेश्वर की देश दुनिया में मशहूर देवकी लघु वाटिका (Devaki Laghu Vatika) का भ्रमण किया। इस दौरान, वाटिका के संयोजक और ‘वृक्ष पुरुष’ के नाम से विख्यात किशन सिंह मलड़ा (Kishan Singh Malda) ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और प्रकृति से आजीविका की अपार संभावनाओं के विषय में गहन व्यावहारिक ज्ञान दिया।
फरसाली क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया। वाटिका में पहुँचने पर वृक्ष पुरुष मलड़ा ने भ्रमण दल का स्वागत किया और अपने आवास पर प्राकृतिक चेतना एवं जैव विविधता पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में मलड़ा ने बच्चों को न केवल प्राकृतिक संरक्षण का महत्व समझाया, बल्कि यह भी बताया कि कैसे संरक्षण को आजीविका के साधन के रूप में अपनाया जा सकता है।
वाटिका के अवलोकन के बाद, बच्चों को कुली बेगार आंदोलन की भूमि, सरयू-गोमती का संगम, बागनाथ मंदिर, बैजनाथ मंदिर समूह, और कोट भ्रामरी मंदिर जैसे ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराया गया, जिससे उन्हें बागेश्वर के गौरवशाली इतिहास की जानकारी मिली।
जनप्रतिनिधियों की सराहना
पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी (Harish Aithani) ने ऐसे शैक्षिक भ्रमणों को बच्चों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान के महत्व को समझने पर ज़ोर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थिति
कार्यक्रम में बुरांश फाउंडेशन के ज़िला संयोजक बागेश्वर (भूत पूर्व सूबेदार मेजर ) राम गिरी गोस्वामी, कार्यक्रम समन्वयक एवं ग्राम प्रधान फरसाली पल्ली चन्दन गिरी गोस्वामी, ज़िला शासकीय अधिवक्ता गोविन्द बल्लभ उपाध्याय, दयाकृष्ण कांडपाल, हरीश टम्टा, योगेश पाण्डेय, सुरेश कांडपाल, गिरीश पैंतोला, हरेंद्र कुमार घटियाल, भजन सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान मंडलसेरा श्रीमती रमा मलड़ा, टीना, मनीषा आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

