उत्तरकाशी में फिर महसूस हुए भूंकप के झटके

Uttarakhand News | उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए हैं। भूकंप के झटके से लोग खौफ में आ गए। लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकले। एक हफ्ते के भीतर लगातार तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि, अभी तक कहीं से भी कोई जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तरकाशी में शाम 3 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई। जिसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी। बता दें कि उत्तरकाशी में लगातार भूकंप आ रहे हैं। एक हफ्ते के भीतर लगातार तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अब एक बार फिर से आज यानी 29 जनवरी को भूकंप आया है।
उत्तरकाशी आपदा परिचालन केंद्र की मानें तो जिले के सभी थानों और चौकी समेत तहसील मुख्यालयों से भूकंप की जानकारी ली गई है। कहीं पर भी भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से लोगों से जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की गई है।
हल्द्वानी : इन लड़कों को महंगी पड़ी स्टंटबाजी, पुलिस ने सिखाया सबक