खुशखबरी: फ्रेंचाइजी से रोजगार लीजिए, 50 हजार तक कमाइये, डाक विभाग ने लांच की स्कीम

भारतीय डाक विभाग ने एक पोस्टल फ्रेंचाइजी स्कीम लांच की है, जो रोजगार की चाह रखने वालों के लिए बेहद खुशखबरी देने वाली बात है।…

भारतीय डाक विभाग ने एक पोस्टल फ्रेंचाइजी स्कीम लांच की है, जो रोजगार की चाह रखने वालों के लिए बेहद खुशखबरी देने वाली बात है। इस स्कीम से जुड़कर व्यक्ति बिजनेस शुरू कर सकता है और इस बिजनेस से हर महीने अच्छी-खासी कमाई कर सकता है।
यह फ्रेंचाइजी उसी गांव या कस्बे के लिए मिलेगी, जहां पोस्ट आफिस की सुविधा नहीं हो, चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी। यह फ्रेंचाइजी एक मिनी पोस्ट आफिस की तर्ज पर काम करेगा। इच्छुक व्यक्ति को यह पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए पांच हजार रुपये मात्र की जमानत राशि जमा करनी होगी। इस फेंचाइजी को 18 साल से अधिक आयु वाले व्यक्ति ही ले सकता है और उसे से आठवीं पास तो होना ही चाहिए। कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। फ्रेंचाइजी से जुड़ने वाला व्यक्ति डाक व रेवेन्यू टिकट बेच सकता है। इसके अलावा उस क्षेत्र में स्पीड पोस्ट की बुकिंग, रजिस्ट्री करना, मनी आर्डर, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस कराने, विभागीय बिल व कर जमा करने आदि का कार्य करेगा। इन कार्यों में वह सिर्फ काउंटर सर्विस की सुविधा देगा जबकि डिलीवरी व ट्रांसपोर्ट का कार्य विभाग का कर्मचारी ही करेगा। इसके एवज में उसे डाक विभाग कमीशन देगा। ये भी सुविधा है कि इसमें डाक विभाग के समय के अनुसार काम करना जरूरी नहीं है। फ्रेंचाइजी वाला व्यक्ति समय का निर्धारण अपनी सुविधानुसार कर सकता है।
अनुमान है कि अगर बिजनेस सही ढंग से चलाया, तो प्रतिमाह वह व्यक्ति 50 हजार रुपये तक कमा सकता है। हर चीज के लिए कमीशन भी निर्धारित है। इसमें रजिस्टर्ड डाक की बुकिंग पर 3 रुपये, स्पीड पोस्ट की बुकिंग पर 5 रुपये, 200 रुपये तक के मनीआर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपये, 200 रुपये से ज्यादा के मनीआर्डर पर 5 रुपये कमीशन मिलेगा। इसके अलावा अगर प्रत्येक महीने में रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट की एक हजार से अधिक की बुकिंग ली जाती है, तो 20 प्रतिशत अतिरिक्त कमीशन मिलेगा। इसके अलावा डाक स्टांप, मनीआर्डर फार्म व अन्य पोस्टल स्टेशनरी बेचने पर कुल बिक्री का 5 प्रतिशत कमिशन मिलेगा।
फ्रेंचाइजी वाले व्यक्ति के पास कम से कम इतनी जगह होनी चाहिए, जिसमें लोगों को दिक्कत नहीं होने पाए और फ्रेंचाइजी का कार्य आसानी से चल सके। चाहे वह उसके घर में ही हो। फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए फार्म भरना होगा और चयन डाक विभाग के डिविजनल हेड द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *