उत्तराखंड न्यूज : आकाशीय बिजली और आंधी तूफान की पूर्व चेतावनी समय पर जारी हो – आपदा प्रबंधन

देहरादून। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के लिये मानसून अवधी के दौरान आकाशीय बिजली एवं आंधी तूफान हेतु मौसम…

Uttarakhand : धान रोपाई के समय चार लोगों पर गिरी बिजली, एक की मौत

देहरादून। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के लिये मानसून अवधी के दौरान आकाशीय बिजली एवं आंधी तूफान हेतु मौसम विभाग द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के लिये चेतावनी जारी की गई है। जिसके सन्दर्भ में राज्यों के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक की गई ।बैठक में जनरल अता हसनन NDMA, राजेन्द्र सदस्य NDMA, कमल किशोर सदस्य NDMA , थिरूपगल,सलाहकार NDMA महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय मोहापात्रा IMD, द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों की आकाशीय बिजली एवं आंधी तूफान को ले कर तैयारी का ब्यौरा लिया गया।

बैठक में उत्तराखंड से एस ए मुरुगेसन ,प्रभारी सचिव उत्तरखंड आपदा विभाग,डॉ पीयूष रौतेला निदेशक,आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के राहुल जुगरान प्रतिभाग किया गया। बैठक के दौरान राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी राज्यों को कम समय में बेहतर तरीके से जन समुदाय को आंधी तूफान व आकाशीय बिजली सम्बन्धित चेतावनी देने की सलाह दी ,कॉमन अलर्ट प्रोटोकॉल के माध्यम से चेतावनी को पहुंचाया जाए। अर्ली वार्निंग और जन जागरूकता के माध्यम से आकाशीय बिजली एवं आंधी तूफान के संदर्भ में लोगों को पहले से ही सूचित किया ताकि मानव क्षति को कम किया जा सके। साथ ही साथ फोरकास्ट वार्निंग सिस्टम के सुदृढ़ीकरण पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *