हल्द्वानी। आप बाहर से हल्द्वानी आ रहे हैं तो बस स्टैंड पर कान साफ करने वालों से सावधान होने का समय आ गया है। पिछले दिवस कल कान साफ करने चार युवकों ने चंडीगढ़ से आए अल्मोड़ा के एक व्यक्ति को लूट लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रावाई करते हुए इनमें से एक युवक को दबोच लिया है लेकिन उसके तीन साथियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी की गाड़ी चलाने वाले तलाड़वाड़ी अल्मोड़ा निवासी कुंदन सिंह बिष्ट कल चडीगढ़ से हल्द्वानी बस द्वारा आए। यहां वे बस से उतरे और अल्मोड़ा जाने के लिए बस की तलाश करने लगे। इस बीच कान साफ करने वाले चार युवक उनसे कान साफ कराने के लिए कहने लगे। लेकिन वे कान साफ नहीं कराना चाहते थे। उन्होंने मना कर दिया लेकिन युवकों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। जब कुंदन ने उन युवकों को टोका तो वे गालीगलौच के बाद मारपीट पर उतर आए। उन्होंने कुंदन की पिटाई शुरू कर दी और उनका पर्स व मोबाइल फोन लूट लिया। कुंदन के अनुसार पर्स में 6 हजार रूपये रखे थे। इसके बाद चारों युवक केमू स्टेशन की तरफ भाग खड़े हुए।
कुंदन ने कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रावाई करते हुए शक के आधार बन बनभूलपुरा के एक युवक को दबोच लिया। बाकी तीन लोगों की तलाश की जा रही है।
देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान