NCC Camp : 24 UK Girls, ग्रुप कमांडर नैनीताल का स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर

जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी का NCC CATC Camp जारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/NCC CATC camp : जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में एनसीसी (NCC) के चल रहे दस दिवसीय सीएटीसी शिविर (CATC Camp) के आठवें दिवस ग्रुप कमांडर नैनीताल कमोडोर राजेश सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस मौके पर 24 यूके गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स द्वारा ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात ग्रुप कमांडर ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तत्पर रहने को कहा गया। उन्होंने प्रतिभागियों को भारतीय सेना में उच्च पदों के लिए मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद ग्रुप कमांडर ने कैंप एरिया का निरीक्षण किया। कैडेट्स ने अनेकता में एकता को दर्शाते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसकी ग्रुप कमांडर ने सराहना की।
इस मौके पर कैंप कमांडर कर्नल मनोज कुमार कांडपाल, लेफ्टिनेंट इंद्रजीत कौर, हिमानी जोशी एवं ज्योति टम्टा, सेकंड ऑफिसर खीला बहुगुणा, शैलजा श्रीवास्तव, थर्ड ऑफिसर रीना रानी, सूबेदार मेजर शिव सिंह और पी.आई स्टाफ आदि मौजूद रहे।