Good News: बागनाथ की नगरी में दौड़ेंगे ई—रिक्शा, आज से संचालन शुरू

— विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष व नगरपालिका अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडीसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबागनाथ की सड़कों पर ई—रिक्शा नजर आएंगे। अब नगर अंतर्गत कुछ हिस्सों…

— विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष व नगरपालिका अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागनाथ की सड़कों पर ई—रिक्शा नजर आएंगे। अब नगर अंतर्गत कुछ हिस्सों में लोग रिक्शे से आवाजाही कर सकेंगे। मंगलवार को गरुड़ मोटरमार्ग पर स्थित टैक्सी स्टैंड पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव विधायक चन्दन राम दास, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने ई-रिक्शा संचालन का शुभारंभ किया।

विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर सरकार कृत संकल्पित है। जिसके तहत गांव से लेकर शहर तक विकास हो रहा है। आधुनिक भारत के निर्माण का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने पालिका से नगर के लोगों को सुलभ और सस्ती यात्रा के लिए ई-रिक्शा संचालन पर बधाई दी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नगर में ई-रिक्शा संचालन से जहाँ आमजन को सुविधा मिलेगी वही गरीबो को सस्ते किराए में उनके गंतव्य में पहुँचने में भी आसानी होगी।

नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि उनकी चुनावी घोषणा में ई-रिक्शा संचालन शामिल था। जिसमें कई बाधाओं के बाद सफलता मिली है। परिवहन विभाग के हरीझंडी मिलने के बाद दो ई-रिक्शा खरीदें गए हैं। यह बैट्ररी से संचालित होंगे। जिससे प्रदूषण भी नहीं होगा और लोगों दस से बीस रुपये में यात्रा भी कर सकेंगे। शहर में फिलहाल कुछ सड़कों पर ही ई-रिक्शा नजर आएंगे। पालिका आगे भी अन्य वार्डों तक यातायात सुविधा को सुलभ करने की कोशिश करेगी।

इस मौके पर डीएम विनीत कुमार ने कहा कि ई रिक्शा संचालन से नगर में कुछ हद तक जाम से भी निजात मिलेगी ही। वही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सहायक होगा। उन्होंने कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर में ई-रिक्शा मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर एसपी अमित श्रीवास्तव, प्रेम सिंह हरड़िया, नवीन आर्य, कैलाश आर्य, किशन नगरकोटी, दीपक रौतेला, विनोद पाठक, ईओ राजदेव जायसी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *