सीएनई रिपोर्टर, भवाली/गरमपानी
यहां हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर बागेश्वर जा रहा एक डम्पर अचानक रातीघाट के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार की सुबह भवाली—अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रातीघाट के समीप हल्द्वानी से बागेश्वर की तरफ जा रहा डम्पर संख्या UK02 CA 0419 अचानक असुंतलित हो कर लगभग 100 मीटर गहरी शिप्रा नदी में जा गिरा। जिसमें सवार चालक ललित शाही उम्र 30 साल पुत्र प्रताप शाही निवासी ग्राम असू, तहसील कपकोट की मौके पर ही मौत हो गयी।
जिसकी सूचना मिलते ही खैरना पुलिस के शंकर नेगी तथा हर्षवर्धन मोके पर पहुंचे। जिसके बाद इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गयी। इसके बाद खैरना पुलिस तथा एसडीआरएफ के जवानों के संयुक्त अभियान द्वारा चालक को बामुश्किल खाई से बाहर निकाला गया।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1233 नए मामले, तीन की मौत, 47 कंटेन्मेंट जोन
तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि डम्पर में निर्माण सामग्री लदी थी। सुबह 3 से 4 बजे के बीच वह जैसे ही रातीघाट पहुंचा तो असुंतलित हो कर शिप्रा नदी की गहरी खाई में जा गिरा। आज सुबह कुछ बच्चों द्वारा उस डम्पर को देखा गया। जिन्होंने इसकी सूचना खैरना पुलिस चौकी में दी। खाई गहरी होने के चलते पुलिस द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। शव का पीएम कराया जा रहा है।
बागेश्वर में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहा प्रधानाध्यापक बर्खास्त
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1233 नए मामले, तीन की मौत, 47 कंटेन्मेंट जोन
सावधान ! अब अपनी पहचान छुपाये घूम रहा कोरोना, जानिये क्या है नया स्ट्रेन ?
उत्तराखंड : देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, गैरसैंण कमिश्नरी स्थगित, 1 से 12 तक स्कूल बंद
Almora News : गुलदार पकड़ने को तल्ला थपलिया में लगा पिंजड़ा, कई दिनों से हो रही आवाजाही