HomeUttarakhandAlmoraबागेश्वरः शराब के नशे में अपने ही परिजनों से भिड़ गया चंद्रप्रकाश

बागेश्वरः शराब के नशे में अपने ही परिजनों से भिड़ गया चंद्रप्रकाश

👉 पिता की सूचना पर पुलिस पहुंची घर, कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः नशे में धुत होकर स्वजनों से गालीगलौज और मारपीट करना एक व्यक्ति को भारी पड़ा। आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है। दूसरी ओर बिना सत्यापन के किराएदार रखने पर एक मकान मालिक से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला है।

एक मामले में सरना गांव से बहादुर सिंह ने पुलिस को फोन से सूचना दी कि उनका पुत्र चंद्र प्रकाश नशे में घरवालों के साथ लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज कर रहा है। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। पता चला कि शराब के नशे में मदहोश आरोपी को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया। उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम में कार्रवाई की गई। उसका मेडिकल परीक्षण किया गया।
इसके अलावा झिरौली पुलिस ने सिंदूरी, मटेला में बिना सत्यापन के ही बिहारी मजदूरों को रखने वाले मकान मालिक की काउंसिलिंग की और पांच हजार रुपयचे का चालान किया। साथ ही भविष्य में ऐसा ना करने की नसीहत दी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments