AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूज: नशे में बाइक चलाना पड़ा महंगा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोमेश्वर थाना अंतर्गत ही चौकी प्रभारी ताकुला भूपेन्द्र सिंह ने चेकिंग के दौरान बागेश्वर जिले के झिरौली क्षेत्र के गांव बोहाला निवासी कुंदन सिंह पुत्र पान सिंह को उस वक्त पकड़ लिया, जब वह ताकुला में मोटरसाईकिल संख्या यूए 04 सी 8635 को शराब के नशे में चलाते हुए जा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मोटरसाईकिल को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज कर लिया।