सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिला औषधि निरीक्षक पूजा रानी ने बागेश्वर नगर क्षेत्र के चार मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी मेडिकल स्टोरों पर लाइसेंस की उपलब्धता, पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति, तथा औषधियों का क्रय-विक्रय केवल पंजीकृत फार्मासिस्ट की देखरेख में करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों और उनकी रिकॉर्डिंग की जांच की गई। साथ ही एक्सपायरी दवाओं के उचित रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। पूजा रानी ने मेडिकल स्टोर संचालकों को क्रय-विक्रय बिलों का सही संधारण करने और नारकोटिक औषधियां केवल डॉक्टर के पर्चे पर देने तथा उनका पृथक रजिस्टर बनाए रखने के निर्देश दिए।
लाइसेंस निलंबन संस्तुति की चेतावनी
उन्होंने स्पष्ट कहा कि एमटीपी किट केवल स्त्री रोग विशेषज्ञ के पर्चे पर ही दी जा सकती है। जिन मेडिकल स्टोरों में मौके पर क्रय-विक्रय बिल प्रस्तुत नहीं किए गए, उन्हें सात दिन के भीतर औषधि निरीक्षक कार्यालय, बागेश्वर में बिल प्रस्तुत करने को कहा गया है। निर्धारित समय में बिल न देने पर लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की चेतावनी भी दी गई।
पूजा रानी ने सभी मेडिकल संचालकों को चेताया कि वे औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत लाइसेंस की सभी शर्तों का पालन करें। उन्होंने कहा कि दवाइयां केवल पंजीकृत एवं लाइसेंसधारी होलसेलर से ही खरीदी जाएं और किसी दवा की गुणवत्ता पर संदेह होने पर तुरंत औषधि प्रशासन को सूचित करें। पूजा रानी ने कहा कि यह कार्यवाही जन स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु जनपद में निरंतर जारी रहेगी।

