ड्रिंक एंड ड्राइव : शराब के नशे में धुत्त ड्राइवरों ने आपने-सामने ठोक दिए ट्रक

खैरना पुलिस ने लिया एक्शन, दोनों गिरफ्तार दुर्घटना के बाद एक मकान में जा घुसा वाहन सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर…

ड्रिंक एंड ड्राइव : शराब के नशे में धुत्त ड्राइवरों ने ठोक दिए ट्रक
खैरना पुलिस ने लिया एक्शन, दोनों गिरफ्तार
दुर्घटना के बाद एक मकान में जा घुसा वाहन

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद कुछ वाहन चालक सुधरने को तैयार नहीं हैं। यहां खैरना पुलिस ने चमड़िया के पास दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शराब के नशे में दोनों ने आपस में ट्रक भिड़ा दिए। भीषण टक्कर होने से ट्रक सड़क किनारे एक मकान में जा घुसा। जिससे वाहन और मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

ड्रिंक एंड ड्राइव : शराब के नशे में धुत्त ड्राइवरों ने ठोक दिए ट्रक
ड्रिंक एंड ड्राइव : शराब के नशे में धुत्त ड्राइवरों ने ठोक दिए ट्रक/Demo Pic

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में गत रात दिलीप कुमार, प्रभारी चौकी खैरना द्वारा चमड़िया के पास दो ट्रकों के आपस में टकराने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां रेस्क्यू किया गया तो दुर्घटना का कारण पता चल गया।

पुलिस के अनुसार वाहन संख्या UK04CB 5599 कैंटर को चालक विजय सिंह निवासी पिथौरागढ़ चलाकर हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहा था। दूसरे ट्रक संख्या UK04CA8959 को चालक त्रिभुवन सिंह निवासी पिथौरागढ़ चलाकर खड़िया लेकर बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहा था। दोनों चालकों द्वारा नशे में धुत होकर वाहनों को आमने-सामने टकरा दिया।

भीषण टक्कर होने से ट्रक सड़क किनारे भुवन दानी के मकान में जा घुसा। जिसमें कोई जन हानि तो नहीं हुई लेकिन वाहन, मकान क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों वाहन चालकों को अंतर्गत धारा 3,181,184 ,185, 202 एमवी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया व परमिट निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को भेज दी गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना व कांस्टेबल जगदीश धामी शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *