HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: सुंदर वेशभूषा में सजधज कर निकाली रैली, मन मोहा

अल्मोड़ा: सुंदर वेशभूषा में सजधज कर निकाली रैली, मन मोहा

👉 ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरा में बच्चों ने बिखेरा हुनर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के दूरस्थ धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में स्थित ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरा में भी स्वतंत्रता दिवस में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बांधा। आकर्षक वेशभूषा में सजे बच्चों ने कार्यक्रमों के जरिये अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। शिक्षक—शिक्षिकाओं की कई दिनों की मेहनत रंग लाई और स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तुत कार्यक्रमों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

ज्ञानोदय उमावि डुंगरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बच्चों में सुबह से उत्साह देखा गया। रंगारंग प्रस्तुतियों के लिए बच्चे शिक्षक—शिक्षिकाओं के निर्देशन में सजे—धजे। देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाते हुए बच्चों ने रैली निकाली और ग्रामीण माहौल में राष्ट्रभक्ति का रंग घोला।

रैली, झंडारोहण व राष्ट्रगान के बाद रंगारंग कार्यक्रमों का सिलसिला चला। कई गणमान्य व्यक्ति व अभिभावक भी इन कार्यक्रमों को देखने पहुंचे। जिनका विद्यालय के एमडी जवाहर सिंह बिष्ट, प्रबंधक शांति बिष्ट व शिक्षकों ने स्वागत किया। बच्चों ने गीत व नृत्य के कार्यक्रमों, प्रेरणादायी नाटक, प्रसंगों से वाहवाही लूटी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments