अल्मोड़ा : योग विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट के सम्मानों की फेहरिस्त में जुड़ा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड्स-2020

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 6 सितंबर, 2020
सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. नवीन चंद्र भट्ट को शिक्षक दिवस पर इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लाइन्स क्लब ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड्स-2020 से सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान योग, सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है। क्लब के गवर्नर डॉ. अश्वनी काम्बोज ने देहरादून में यह सम्मान प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. नवीन भट्ट के संयोजन में कोविड—19 के इस काल में लगभग 18 लाख लोगों को निरंतर एक माह तक योग प्रशिक्षण देने का काम किया है। इसके अलावा विश्वभर के लगभग 300 विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित कराकर लोगों को जागरूक और लाभान्वित करने का किया गया। प्रतिवर्ष 21 मई से एक माह तक सैकड़ों नि:शुल्क योग शिविरों का आयोजन उनके द्वारा कराये जाते हैं। वहीं सेमिनार व कार्यशालाओं आदि के माध्यम से समाज को जागरूक करने में खासी रूचि रहती है। डॉ. नवीन भट्ट ने योग से संबंधित अब तक करीब दर्जनभर पुस्तकें प्रकाशित की हैं। उनके राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पत्र—पत्रिकाओं में कई शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। डा. भट्ट इससे पहले उत्तराखंड योग रत्न, कुमाऊँ गौरव सम्मान, योग रत्न व महर्षि पतंजलि सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। अब उन्हें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड्स-2020 प्राप्त हुआ है। उनके साथ ही यह सम्मान केंद्रीय विश्वविद्यालय गढ़वाल के डॉ. विनोद नॉटियाल, डॉ. रजनी नौटियाल व देव संस्कृति विश्वविद्यालय के डॉ. सुरेश लाल वर्णवाल को भी मिला है।