Someshwar: अपनी जिंदगी से खतरा मोल लेकर दूसरों की जान बचाने में जुटे हैं सोमेश्वर अस्पताल के डा. आनंद नारायण तिवारी, कोरोनाकाल में सेवा के जुनून से दिया सच्चे जनसेवक का परिचय
दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर
कोरोनाकाल में जनमानस त्रस्त है और चहुंओर माहौल कोरोना की भयावहता के आगोश में रहा है, लेकिन संकट के इस कठिन दौर में तमाम ऐसे लोग सामने आए हैं, जिनमें जनसेवा का जुनून सवार है। उन्होंने कोरोनाकाल में अपनी जिंदगी से खतरा मोल लेते हुए कोरोना मरीजों की भरपूर सेवा कर एक सच्चे जनसेवक व मानवता के पुजारी का परिचय दिया है। ऐसे ही लोगों में शुमार हैं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. आनंद नारायण तिवारी। जिन्होंने कोरोनाकाल में अपनी टीम के साथ गांव—गांव जाकर कोरोना मरीजों का उपचार किया है।
कोरोना अपडेट, अल्मोड़ा : 54 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
कोरोना से जंग में चल रही कवायदों में स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर के डा. आनंद नारायण तिवारी समेत पूरा स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा है। डा. तिवारी अपनी टीम के साथ बौरारौघाटी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव लोगों की सेवा में रात—दिन जुटे रहे। महज अस्पताल की केबिन पर बैठकर ही मरीज नहीं देखे, बल्कि अपनी जान की परवाह किए बगैर वह दूर गांवों का रास्ता नापकर कोविड मरीजों तक पहुंचे और उन्हें उपचार दिया। सेवा के इस जुनून के चलते एक बारगी वह खुद कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। मरीजों की दुआएं काम आई और कुछ समय में वह ठीक होकर फिर सेवाभाव में जुट गए और वर्तमान में भी मरीजों की सेवा में लगे हैं।
अल्मोड़ा : राशन की कालाबाजारी के आरोप में 04 के खिलाफ मुकदमा दर्ज !
यही वजह है कि उन्होंने क्षेत्र में अच्छी लोकप्रियता हासिल की है। कई मरीजों का कहना है कि ऐसे मेहनती अधिकारियों को सरकार द्वारा सम्मानित तर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उनकी टीम में शामिल फार्मासिस्ट गोपाल गोस्वामी, कर्मचारी महेंद्र सिंह अल्मियां व धर्मेंद्र कुमार आदि ने सैंपलिंग, मरीजों की दवा—पानी और लोगों के टीकाकरण में अपार सहयोग प्रदान किया है। क्षेत्र के तमाम लोग हैं, जो उनकी कार्यशैली से बेहद खुश हैं और उनकी सेवा के जज्बे को सलाम करते हैं।
Almora/Bageshwar: अल्मोड़ा में अवैध शराब के साथ पुलिस ने किए दो गिरफ्तार और बागेश्वर में दबोचा एक
Almora News: गीता मेहरा को मिला कांंग्रेस महासचिव का दायित्व, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत