NainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : डॉक्टर अंबेडकर मिशन एंड फाउंडेशन ने सौंपा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्दयेश को ज्ञापन
हल्द्वानी। डॉक्टर अंबेडकर मिशन एंड फाउंडेशन के अध्यक्ष जीआर टम्टा के नेतृत्व में एससी, एसटी, ओबीसी एवं दिव्यांगजनों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश को दिया गया। नेता प्रतिपक्ष द्वारा उनके ज्ञापन में दी गई सभी मांगों एवं समस्याओं पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु आश्वस्त और किया गया और एससी, एसटी, ओबीसी एवं दिव्यांगों की सभी समस्याओं को सदन में रखकर सरकार को सभी समस्याओं के समाधान करने हेतु बाध्य करने का आश्वासन भी दिया गया। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से डॉक्टर अंबेडकर मिशन एंड फाउंडेशन के अध्यक्ष जीआर टम्टा, संरक्षक बीएल आर्य, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल बौद्ध, जिला अध्यक्ष जीआर आर्या एवं संगठन सचिव बालकिशन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।