सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर में डोर—टू—डोर कूड़ा उठान की कार्ययोजना बनेगी। ऐसे निर्देश जिलाधिकारी वंदना सिंह ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अधिशासी अधिकारी स्वयं निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को चौकस करवायें।
जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कलक्ट्रेट में नगर निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा की। इसी बीच उन्होंने अल्मोड़ा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि नगर में सफाई व्यवस्था को चौकस रखी जाए। दैनिक रूप से हर गली से कूड़ा उठाया जाए। उन्होंने कहा कि बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए कार्य योजना बनाई जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नालियों की सफाई की जाए और सड़कों पर भवन निर्माण सामग्री पड़ी रहने पर सम्बन्धित व्यक्ति को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को स्वयं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
गत दिवस हुई इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा में छोटे-छोटे पार्किंग स्थल तैयार करने की जरूरत है। इसके लिए अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, व्यापार मण्डल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुझाव लें और पार्किंग स्थलों की संभावनाओं को तलाश कर उसका प्लान बनाया जाए। बैठक में नगर निकायों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी लेते हुए डीएम ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे लाभार्थियों को लाभान्वित करने, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में निर्माणाधीन आवासों की समय-समय पर चेकिंग कर तथा इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों के शेष आवेदनों की डीपीआर समय से शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये।