HomeBreaking Newsब्रेकिंग सितारगंज : प्रधान की फर्जी मोहर व हस्ताक्षर से जमा किये...

ब्रेकिंग सितारगंज : प्रधान की फर्जी मोहर व हस्ताक्षर से जमा किये वृद्धवस्था पेंशन के दस्तावेज, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। एक व्यक्ति ने वृद्धवस्था पेंशन के लिये ग्राम प्रधान की फर्जी मोहर और हस्ताक्षर कर दस्तावेज जमा कर दिए। साथ ही फर्जी खुली बैठक के प्रस्ताव भी बना दिये गए। पटवारी ने जब प्रधान से इसकी तस्दीक कराई तो हस्ताक्षर और मोहर फर्जी मिली। इस पर ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। ग्राम खुनसरा की प्रधान सीमा देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि पटवारी त्रिलोचन सुयाल ने उनको वृद्धावस्था पेंशन तस्दीक करने के लिए बुलाया।

पता चला कि अमर सिंह पुत्र रतनलाल की फाइल पर ग्राम प्रधान की फर्जी मोहर लगाकर हस्ताक्षर किए गए थे। इतना ही नहीं इसमें खुली बैठक का प्रस्ताव व दस्तावेज भी फर्जी लगाए गए थे। प्रधान ने ग्राम अमर सिंह और सलमता निवासी रंजीत सिंह लाल सिंह पर कई और फर्जी दस्तावेज तैयार करने की आशंका जताई है। आरोपी के खिलाफ 420, 467, 468, 471 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments