पीयूष मिश्रा
अयोध्या। अयोध्या व सुल्तानपुर जिले की सीमा पर सुल्तानपुर क्षेत्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राम नगरी अयोध्या में लाक डाउन सख्त कर दिया गया है। हर थाने में आरआरटी का विशेष दस्ता तैनात कर दिया गया है। हर चौराहे पर हो आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है। लोगों से कड़ाई से लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा। शहर व देहात क्षेत्र में पुलिस के जवान सक्रिए कर दिए गए हैं। अयोध्या के सीमावर्ती जनपद बस्ती, गौंडा व सुल्तानपुर में कोरोना पाजिटिव मरीज मिल चुके हैं। अभी रामनगरी कोरोना बीमारी से महफूज है। उधर, कोरोना से चल रही जंग में खाकी का विशेष दस्ता भी तैयार हो चुका है। इसे रैपिड रिस्पांस टीम नाम दिया गया है।
पुलिस का यह विशेष दस्ता हर थाने पर गठित किया गया है। पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट सहित यह दस्ता कोरोना से बचाव के सभी संसाधनों से लैस होगा। कोरोना संक्रमित कोई व्यक्ति मिलने पर जांच के लिए पहुंचने वाली मेडिकल टीम की सुरक्षा व सहयोग के लिए यह दस्ता रहेगा। एसएसपी आशीष तिवारी ने जिले के 17 थानों पर इस टीम का गठन अपनी देखरेख में पूरा कर लिया है। पीपीई किट, मास्क सहित आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए इस टीम के पास पर्याप्त साधन होंगे।
एसएसपी आशीष तिवारी ने आरआरटी को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी प्रशिक्षु आईपीएस व सीओ रुदौली निपुण अग्रवाल को सौंपी है। एसएसपी इस टीम की स्वयं मॉनीटरिग कर रहे हैं।