HomeUttarakhandBageshwarयुवा पीढ़ी में पढ़ने की ललक बढ़ाने को इस डीएम की अनूठी...

युवा पीढ़ी में पढ़ने की ललक बढ़ाने को इस डीएम की अनूठी पहल

यहां लगेगा ‘किताब कौतिक’ और दो दिन तक चलेंगे मनमोहक कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिले में पढ़ने-लिखने की संस्कृति को विकसित करने के लिए अनूठी पहल शुरू करने की ठानी है। यह ऐसी पहल है कि जिसके जरिये युवा पीढ़ी में पढ़ने—लिखने की ललक पैदा होगी। साथ ही पहाड़ी की विशिष्ट संस्कृति व पर्यटन स्थलों के प्रति लोगों में रूचि जागृत होगी। इसी पहल के तहत अगले माह 15 व 16 तारीख को बैजनाथ में ‘किताब कौतिक’ (पुस्तक मेला) आयोजित किया जाएगा। इस प्रकार का आयोजन जिले में पहली बार होगा।

युवा पीढ़ी की पढ़ाई में बढ़ेगी रुचि: डीएम

जिलाधिकारी अनुराधा ने कहा कि किताब कौतिक युवा पीढ़ी को नई दिशा दिखाने में कारगर होगा। इससे प्रेरित होकर युवा पीढ़ी का पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक मेला युवाओं, छात्रों एवं साहित्य प्रेमियों में सृजन, लेखन व पठन-पाठन की अभिरूचि पैदा करेगा। डीएम बोली कि पुस्तकों से हमें सिर्फ ज्ञान नहीं मिलता बल्कि हमारे मस्तिष्क को भी पोषण मिलता है।

ये होंगे कौतिक में कार्यक्रम

किताब कौतिक में साहित्यिक परिचर्चा के साथ चर्चित लेखकों से भेंट के अलावा विज्ञान रंगमंच व अन्य गतिविधियां होंगी। प्रसिद्ध कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे और साहसिक खेल, स्कूली बच्चों के भाषण, निबंध, चित्रकला आदि प्रतियागिताएं होंगी। इसके अलावा आसपास के पर्यटक स्थलों का भ्रमण होगा और क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकारों का सम्मान किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों, उद्यमियों व स्वयं सहायता समूह के स्टॉल लगेंगे। साथ ही करीब 50 प्रकाशकों की किताबें बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी।

सफल आयोजन के लिए समिति गठित

जिलाधिकारी ने उक्त आयोजन की तैयारी व रूपरेखा तैयार करने के लिए आज संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आयोजन का उद्देश्य समझाते हुए तैयारी संंबंधी निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन के सफल संचालन के लिए समिति गठित करते हुए माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश जिला पर्यटन विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गरूड़ को आयोजन स्थल पर बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, उप जिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, अधिशासी ​अभियंता लोनिवि राजकुमार, पीएमजीएसवाई के ईई विजय कृष्ण, जल संस्थान सीएस देवड़ी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सतीश कुमार, हेम पंत, दयाल पांडे आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments