HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: डीएम की कड़ी फटकार लाया रंग, चौकस हुई व्यवस्थाएं

बागेश्वर: डीएम की कड़ी फटकार लाया रंग, चौकस हुई व्यवस्थाएं

✍️ जिला अस्पताल में सफाई, गंदी चादरें बदलीं, अनुपयोगी सामान हटाया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गत दिवस जिलाधिकारी आशीष भटगांई की कड़ी फटकार का व्यापक असर गुरुवार को जिला चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था में स्पष्ट दिखा। हफ़्तों से गंदे बैड व चादरें आज एक झटके में बदल गई। सफाई व्यवस्था चौकस कर दी गई और हालात कुछ बदले—बदले नजर आए। इससे मरीजों ने राहत की सांस ली।

मालूम हो कि गत बुधवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें बैड के ऊपर गन्दी व दाग वाली बैडशीट बिछी मिली थी और जगह-जग़ह गन्दगी व निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी मिली। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस सहित सम्बंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं में अभिलम्ब सुधार लाने की सख्त हिदायत दी थी। इस फटकार ऐसा असर रहा कि आज ही सफाई चौकस कर दी गई और गंदी चादरों की जगह नई चादरें ​बिछ गईं और बैडों व वार्डों की सफाई की गई। साथ ही अस्पताल परिसर की गन्दगी को साफ किया गया। इसके अलावा निर्माण सामग्री व यतत्र—तत्र बिखरा खराब व अनुपयोगी सामान व्यस्थित हो गया। प्रभारी सीएमएस ने बताया कि जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में मिली खामियों में तत्काल सुधार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सर्दी के मौसम को देखते हुए ठंड से बचने के लिए मरीजों को वार्ड में गर्म कम्बल सहित अन्य जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub