HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: अफसरों की टीम के साथ खुद स्थलीय निरीक्षण पर पहुंची...

Almora News: अफसरों की टीम के साथ खुद स्थलीय निरीक्षण पर पहुंची डीएम वंदना

—नगर में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग बनाने की कवायद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगरीय क्षेत्रों में वाहन पार्किंग की समस्याओं के मद्देनजर जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी तहसील मुख्यालयों, नगरीय क्षेत्रों, कस्बों एवं पर्यटन स्थलों में वाहन पार्किंग का निर्माण कराने के लिए जिले में स्थल चयनित किए गए। जिला मुख्यालय में वाहन पार्किंग के लिए चयनित स्थलों का सोमवार को जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने स्वयं कार्यदायी संस्थाओं, नगरपालिका, परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सिकुड़ा बैण्ड उस जगह पर जायजा लिया, जहां से लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2017 में 1123 मीटर लम्बी टनल का निर्माण प्रस्तावित था, जिसने लोअर माल रोड स्थित रोडवेज बस डिपो के निकट मिलना था। डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस टनल के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने इसका प्रस्ताव वर्तमान दर के अनुसार तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस स्थल पर टनल पार्किंग के निर्माण के सम्बन्ध में भी सम्भावनायें तलाशने के अतिरिक्त भू-गर्भीय सर्वेक्षण कराते हुए प्रस्ताव तैयार कराने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड को प्रेषित किया जाय। इसके बाद जिलाधिकारी ने सिकुड़ा बैण्ड के निकट वाहन पार्किंग के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया और कहा कि इस स्थल पर पहाड़ी से गिर रहे मलबे से सुरक्षात्मक कार्य का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। ससाथ सुरक्षित स्थल पर टैक्सी वाहनों को पार्क करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिये।

जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान धारानौला स्थित लोक निर्माण विभाग डामर स्टोर स्थल का भी निरीक्षण किया और इस स्थल को बहुमंजिली पार्किंग के लिए उपयुक्त बताया। इसका प्रस्ताव तैयार कर स्टोर को टाटिक में शिफ्ट करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। इसके लिए शीघ्र ही भूमि का चयन करने के निर्देश दिये। इसके बाद जिलाधिकारी ने करबला तिराहा के डंपिंग जोन का स्थलीय निरीक्षण कर इस भूमि को शीघ्र ही समतलीकरण करके व्यवसायिक वाहनों, ट्रकों की पार्किंग के लिए तैयार करने के निर्देश एनएच अधिकारियों को दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को बहुमंजिला पार्किंग बनाये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त राजकीय इण्टर कालेज में निकट वर्तमान में नगरपालिका के पार्किंग स्थल का विस्तारीकरण करने के संबंध में नगरपालिका को निर्देश दिये।

टम्टा धर्मशाला एवं केएमओयू के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केएमओयू बस स्टेशन में बहुउद्देशीय पार्किंग निर्माण के सम्बन्ध में तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका व प्रबन्धक केएमओयू को एक सप्ताह के भीतर संयुक्त प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। इस बीच जिलाधिकारी जिला राजकीय संग्रहालय स्थल पर भी वाहन पार्किंग के सम्बन्ध में भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। राजकीय बालिका इण्टर कालेज के निकट प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह स्थल कार एवं दुपहिया वाहन पार्किंग हेतु बहुत उपयोगी स्थल है। नगरपालिका इस स्थल का एक प्रस्ताव तैयार करें। जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निकट भविष्य में वाहन पार्किंग की समस्या के मद्देनजर व राजस्व विभाग के साथ पाण्डेखोला निकट विकास भवन क्षेत्र में भी बहुमंजिला पार्किंग हेतु अभी से भूमि का चयन कर लें, जिसका प्रस्ताव दूसरे चरण में प्रेषित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डे का भी निरीक्षण किया और धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों को जून माह तक प्रत्येक दशा में भवन निगम को हस्तान्तरित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी सहित लोनिवि, पर्यटन, राजस्व, पेयजल निर्माण निगम, पुलिस, शिक्षा, संस्कृति, परिवहन आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments