HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: नवागंतुक डीएम बोलीं—तहसील स्तरीय समस्याओं को लेकर लोगों को जिला...

Almora News: नवागंतुक डीएम बोलीं—तहसील स्तरीय समस्याओं को लेकर लोगों को जिला स्तर तक नहीं आना पड़े, उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों की ली बैठक; अफसरों को दिए कई निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कलेक्ट्रेट में समस्त उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों की बैठक आहूत कर जन समस्याओं के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही उप जिलाधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। डीएम ने साफ कहा कि तहसील स्तरीय समस्याओं को लेकर लोगों को जिला स्तर तक आने की जरूरत नहीं पड़े। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर उप जिलाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से कैम्प लगाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से अपने—अपने क्षेत्रों में राशन की दुकानों व विद्यालयों आदि का औचक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों से समय पर राशन उपलब्ध नहीं होने व राशन कार्डों के आनलाइन नहीं होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि समस्याओं का समाधान सम्बन्धित पूर्ति अधिकारी के साथ बैठक कर लें। उन्होंने राजस्व वसूली में भी तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद में जमीनों की खरीद से सम्बन्धित मामलों में उप जिलाधिकारियों को अपने स्तर से समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा और निर्देश दिये कि यह देखा जाय कि क्रेता द्वारा अतिक्रमण तो नहीं किया जा रहा है।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, इस बात को ध्यान में रख कर सभी उपजिलाधिकारी अपने स्तर की सभी तैयारियां शुरू कर लें। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों का निरीक्षण व निर्वाचक नामावलियों आदि से सम्बन्धित कार्यों को प्रारम्भ कर लिया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल के अलावा सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार उपस्थित रहे।
दो दिन में सड़क का काम शुरू हो

मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के अवशेष निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों को दिये। उन्होंने ने निर्माणदायी संस्था सीएनडीएस को दो दिन के भीतर मेडिकल कालेज में सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। इसके बाद यूपीआरएनएन के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर मेडिकल कालेज हेतु सीवर लाईन कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीएनडीएस के अधिकारियों को मेडिकल कालेज में बनने वाले शेष भवनों का प्रस्ताव 30 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में विभिन्न चिकित्सालयों में बन रहे ऑक्सीजन प्लान्ट के कार्यों की समीक्षा की और उनहें जल्द पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. सीपी भैसोड़ा के अलावा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments