HomeUttarakhandAlmoraडीएम तोमर ने किया रानीखेत तहसील का निरीक्षण

डीएम तोमर ने किया रानीखेत तहसील का निरीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज रानीखेत में संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय, रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, पूर्ति कार्यालय, आपदा नियंत्रण कक्ष का पटलवार निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि कमियों को शीघ्र दूर कर लिया जाये और अभिलेखों को अद्यतन रखा जाय।

उन्होंने तहसील परिसर में निर्माणाधीन आवासीय भवनों कान्फ्रेस हॉल का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत सहायक अभियन्ता को समय-समय पर निरीक्षण के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, नायब तहसीलदार हेमन्त मेहरा, सहायक अभियन्ता जिला विकास प्राधिकरण मुकुल सती, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रवि नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments