Almora News: समय पर उपचार नहीं मिलने से गर्भवती महिला की मौत पर डीएम सख्त, तीन सदस्यीय मजिस्ट्रीयल जांच समिति गठित, आख्या मांगी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासड़क अवरुद्ध होने के कारण धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत गर्भवती महिला की मौत होने के प्रकरण को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बेहद गंभीरता से…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सड़क अवरुद्ध होने के कारण धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत गर्भवती महिला की मौत होने के प्रकरण को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने लापरवाही पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए तीन सदस्यीय ​मजिस्ट्रीयल जांच समिति गठित कर दोषियों के खिलाफ विधिसंगत कार्रवाई के लिए विस्तृत आख्या मांगी है।

जिलाधिकारी वन्दना सिंह की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित प्रकरणों के सम्बन्ध में एक बैठक नवीन कलैक्ट्रेट में आहूत की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने धौलादेवी ब्लाक के ग्राम रोल गल्ली की गर्भवती महिला हीरा देवी पत्नी गणेश सिंह की यथासमय उपचार के अभाव में मौत होने के मामले को बेहद गंभीरता से लिया। यह घटना 28 अक्टूबर, 2021 की है। हुआ यूं कि गर्भवती हीरा देवी को समय से उपचार नहीं मिला, क्योंकि पीएमजीएसवाई के अधीन आटी हनुमान मन्दिर—रंगोली मोटरमार् बंद था और उसे एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल सकी। समय पर उपचार नहीं मिलने से कराहते हुए इस महिला ने दम तोड़ दिया।

जिलाधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एडीएम की अध्यक्षता में सीएमओ व एसडीएम सदर की मजिस्ट्रीयल जॉच समिति गठन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जानना चाहा है कि बारिश बंद होने के बावजूद 28 अक्टूबर तक बन्द मोटरमार्ग क्यों नहीं खोला गया। उन्होंने गंभीर लापरवाही करार दिया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए संस्तुति आख्या उपलब्ध कराई जाए और लापरवाह के खिलाफ ​विधिसंगत कार्यवाही की संस्तुति करते हुए आख्या मांगी है।
डीएम पहले किया था सतर्क

पूर्व में सीएमओ तथा उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को विगत दिनों वर्षा के कारण जनपद में बन्द चल रहे मोटरमार्गों के निकट स्थित ग्रामों में गर्भवती महिलाओं के साथ अन्य ग्रामीणों को चिकित्सकीय उपचार नहीं मिल पा रहा हो या गांवों में फंसे पर्यटकों को चिन्हित कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे, ताकि यथासमय उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुॅचाया जा सके। उन्होंने बताया कि स्पष्ट आदेश के बाद ही संवेदनशील प्रकरण सामने आना घोर लापरवाही की श्रेणी में है। ऐसी लापरवाही से गर्भवती महिला को ससमय रेस्क्यू नहीं किया जा सका। जिससे उसकी मौत हो गई।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई, सिंचाई खण्ड अल्मोड़ा को निर्देश दिये हैं आटी हनुमान मन्दिर रंगोली मोटरमार्ग को31 अक्टूबर, 2021 की सांय तक किसी भी दशा में यातायात के लिए सुचारू करते हुए सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *